‘इस्राइल गाजा में कर सकता है अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन’, बाइडन प्रशासन के अधिकारियों का दावा
इस्राइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में बीते सात महीने से जारी भीषण जंग थमने का नाम नहीं ले रही है
वॉशिंगटन, इस्राइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में बीते सात महीने से जारी भीषण जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच, बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने एक आंतरिक रिपोर्ट में आशंका जताई है कि इस्राइल गाजा में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का उल्लंघन कर सकता है। हालांकि, यह उल्लंघन किस तरह का होगा, इसको लेकर स्पष्टता नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा है कि इस्राइल गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर सकता है। बाइडन प्रशासन के कई अधिकारियों ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को सलाह दी है कि उन्हें इस्राइल का यह आश्वासन विश्वसनीय और भरोसेमंद नहीं लगता कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। इसी साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन (एनएसएम) जारी किया गया, जिसके अनुसार 8 मई तक कांग्रेस को रिपोर्ट करना था कि क्या उन्हें इस्राइल का यह आश्वासन भरोसेमंद लगता है कि अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल इस्राइल अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ नहीं करेगा। इस पर ही विदेश विभाग ने कांग्रेस को रिपोर्ट दी है।रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में युद्ध की प्रकृति को देखते हुए हमास नागरिक आबादी और बुनियादी ढांचे के पीछे छिप रहा है। गाजा में जमीन पर यूएसजी (यूनिवर्स सिक्योरिटी ग्रुप) के कर्मियों की कमी है और निजी घटनाओं पर निर्णायक निष्कर्षों तक पहुंचना मुश्किल है। रिपोर्ट में कहा गया, इस्राइल ने यह सत्यापित करने के लिए पूरी जानकारी साझा नहीं की है कि एनएएसएम के तहत कवर किए गए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल उन कार्यों के लिए किया गया था, जिन पर रिपोर्ट की अवधि के दौरान गाजा या वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम में अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। फिर भी अमेरिकी हथियारों पर इस्राइल की निर्भरता को देखते हुए यह आकलन करना उचित है कि एनएसएम के तहत आने वाली रक्षा वस्तुओं का इस्तेमाल सात अक्तूबर से इस्राइली सुरक्षा बलों द्वारा अपने अंतरराष्ट्रीय कानून दायतिवों के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ किया गया है।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, इस्राइल के हमलों में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। इस्राइल और हमास के बीच युद्ध पिछले साल सात अक्तूबर को शुरू हुआ था, जब हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमला किया था। इस दौरान करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई लोगों को बंधक बना लिया गया था। जिनमें से आधे अभी भी हमास के कब्जे में हैं।