सहस्त्रताल से चार ट्रैकर्स के शव एयरलिफ्ट कर भटवाड़ी भेजे गए
The bodies of four trekkers were airlifted from Sahastratal and sent to Bhatwadi
उत्तरकाशी,
सहस्त्रताल में रास्ता भटके ट्रैकर्स दल के लापता चार और सदस्यों के शव आज सुबह एयरलिफ्ट कर लिए गए। उन्हें भटवाड़ी पहुंचा दिया गया है। इनकी पहचान श्री वेकटेश, श्री पदनाध कुण्डपुर कृष्णामूर्ति, अनीता रंगप्पा और पद्मिनी हेगडे के रूप में हुई है। चारों बेंगलुरु के रहने वाले हैं। इस अभियान में एसडीआरएफ टीम को कड़ी मशक्त करनी पड़ी। जिलाधिकारी डाक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत और बचाव अभियान में मौसम ने लगातार बाधा डाली। टीम ने बुधवार को खराब मौसम के बावजूद रास्ता भटके ट्रैकर्स के इस दल के 13 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया था। इसके अलावा पांच सदस्यों के शव भी रेस्क्यू किए गए थे। दल के चार ट्रैकर्स को पता नहीं चल पाया था।
