शादी समारोह से लौट रही जीप पेड़ से टकरायी, पांच की मौत छह घायल
A jeep returning from a wedding ceremony collided with a tree, five died and six were injured
नर्मदापुरम,मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रही एक जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। जीप में कुल 11 लोग सवार थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार जीप सवार सभी युवक साड़िया अपने एक दोस्त की शादी में गए थे। वहां से पिपरिया लौटते समय उनकी जीप कल देर रात्रि पचलावरा गांव के पास बरेली रोड पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। दुर्घटना में पांच युवकों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ को पिपरिया और कुछ को नर्मदापुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान अमन मालवीय (21), मयंक चौरसिया (22), सोवित राजपूत (20), प्रदुम्य अग्रवाल (22) और श्रेयांश जैन (23) के रूप में हुयी है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।