विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार मोदी-शाह की गिरती साख का प्रमाण : खड़गे

BJP's defeat in assembly by-elections is proof of Modi-Shah's falling credibility: Kharge

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत को सकारात्मक राजनीति का परिणाम बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यह हार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजनीतिक साख में आ रही गिरावट का परिणाम है।श्री खड़गे ने कहा, “विधानसभा उपचुनाव के सकारात्मक परिणाम के लिए हम जनता के सामने नतमस्तक हैं। उन्होंने जहाँ-जहाँ कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट किया इसके लिए उनका तहेदिल से धन्यवाद और आभार।” उन्होंने कहा, “विपरीत परिस्थितियों में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रयासों के लिए उनका अभिवादन करते हैं। ये जीत दर्शाती है कि जनता ने भाजपा के अहंकार, कुशासन और नकारात्मक राजनीति को अब सिरे से नकार दिया है। यह मोदी-शाह की गिरती राजनीतिक साख का भी प्रबल प्रमाण है। जय हिंद, जय संविधान।”

पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “पहले अयोध्या में प्रभु राम का आशीर्वाद ‘इंडिया’ को, अब श्री बद्रीनाथ में भोले बाबा का आशीर्वाद ‘कांग्रेस’ को। सत्यमेव जयते:।”

 

 

You might also like