फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ छह अगस्त को खुलेगा

FirstCry's parent company Brainbees Solutions' IPO will open on August 6

 

नई दिल्ली,ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड छह अगस्त को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में है।आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, तीन दिन का निर्गम आठ अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के प्रस्तावित निर्गम में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरे की घोषणा बृहस्पतिवार को की जाएगी।

 

 

 

 

You might also like