डिब्रूगढ़ में देव-शास्त्र- गुरु की महापूजन सानन्द संपन्न
In Dibrugarh, the grand worship of Dev-Shastra-Guru was completed with joy

डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दि० जैन मंदिर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 अरिजित सागर जी महाराज के निर्देशन एवं सानिध्य में तथा श्री दि० जैन पंचायत के तत्वावधान में श्री देव-शास्त्र गुरु की महापूजन गत 28 जुलाई को जैन श्रावकों द्वारा परंपरागत सौल्लासपूर्वक संपन्न की गई।