खरगे, राहुल, प्रियंका ने गुरुपर्व पर दी देशवासियों को शुभकामनाएं

Kharge, Rahul, Priyanka wished the countrymen on Guruparva

 

नई दिल्ली,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरु नानक देव के 555वें प्रकटोत्सव पर्व पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि उनका संदेश समाज में भाईचारे तथा एकता को और मजबूती प्रदान करेगा।

श्री खरगे ने कहा “हम श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश उत्सव और गुरुपर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं ने न केवल सिख धर्म के मूलभूत सिद्धांतों को स्थापित किया, बल्कि संवाद और एकता की भावना को भी मूर्त रूप दिया। इस पवित्र दिन पर, आइए हम सत्य, दया, सद्भाव, सौहार्द, करुणा, भाईचारा और समानता के मूल्यों को अपनाकर उनके संदेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करें।”श्री गांधी ने कहा “गुरु नानक देव जी की जयंती पर उन्हें नमन। उनका जीवन त्याग, तपस्या, सेवा एवं सद्भावना का प्रतीक है। ‘सरबत दा भला’ की उनकी सीख सदैव हमारा मार्गदर्शन करती है। सभी को गुरु पूरब की बधाइयां।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा “”अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बन्दे एक नूर ते सब जग उपजया, कौन भले कौन मन्दे” गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व समाज में प्रेम, समता, शांति और करुणा के उजाले को फैलाने के लिए प्रेरित करता है। गुरुनानक जी का जीवन समाज से छोटे-बड़े का भेद व नफरत मिटाने के लिए समर्पित था। वे पूरी मानवता के लिए रोशनी की मशाल हैं।”

 

 

You might also like