डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी सम्मेलन का रंगलाल खेमानी फाउंडेशन के सहयोग से विद्यार्थी अभिनंदन समारोह आयोजित
Marwari Sammelan's student felicitation ceremony was organized in Dibrugarh with the support of Ranglal Khemani Foundation

समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु डिब्रूगढ़ की सामाजिक संस्था मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा ( रंगलाल खेमानी फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित ) विद्यार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन गत 2 जून को शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित मोतीलाल जितानी भवन के पहले तल्ले में किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2009 से मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा विद्यार्थी अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा है ।
