डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी सम्मेलन का रंगलाल खेमानी फाउंडेशन के सहयोग से  विद्यार्थी अभिनंदन  समारोह आयोजित 

Marwari Sammelan's student felicitation ceremony was organized in Dibrugarh with the support of Ranglal Khemani Foundation

समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु डिब्रूगढ़ की सामाजिक संस्था मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा (  रंगलाल खेमानी फाउंडेशन द्वारा  प्रायोजित ) विद्यार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन गत 2 जून को शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित मोतीलाल जितानी भवन के पहले तल्ले में किया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2009 से मारवाड़ी सम्मेलन , डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा विद्यार्थी अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जा रहा है ।

उक्त समारोह में समाज के विद्यार्थी, उनके माता-पिता, अभिभावक, स्थानीय विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण, समाज बंधु, मातृ शक्ति एवं काफी संख्या में सम्मेलन के सदस्य उपस्थित थे।
डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष  कैलाश धानुका की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिब्रूगढ़ की समाजसेविका श्रीमती पुष्पा बुकलसरीया उपस्थित थी | सम्मेलन के सदस्य शैलेश जैन ने शाखाध्यक्ष कैलाश धानुका , पुष्पा बुकलसरिया,  कार्यक्रम के प्रायोजक रंगलाल खेमानी फाउंडेशन के न्यासी समाजसेवी सुरेश खेमानी , उनके पुत्र नलिन खेमानी , कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार अग्रवाल , डॉ. महेश कुमार जैन  डिब्रूगढ़ शाखा के सचिव सुरेश अगरवाल सहित कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ता  के रूप में उपस्थित सीए प्रतीक पोद्दार तथा डॉ. प्रीति बागड़ोदिया को मंचासिन करवाया  | मंचासिन अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई | इसमें उनके साथ दिया समाजबंधु आत्माराम बिरमीवाल तथा जेठमल बंग ने | आयोजकों की ओर से मंचासिन सभी अतिथियों का स्वागत – सम्मान किया गया | प्रायोजक परिवार की ओर से उपस्थित सदस्य श्रीमती पूजा खेमानी का भी सम्मान किया गया | उक्त अभिनन्दन समारोह में दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के लगभग 70 विद्यार्थियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। तथा एक अन्य कड़ी जोड़ते हुए  इस वर्ष उत्तीर्ण हुए 9 डॉक्टर, और 3 सी ए , 1 सी.एस सहित समाज के एक कीर्ति प्राप्त होनहार बालक को मास्टर तनव गुप्ता को भी उसकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया | इसके साथ ही हर वर्ष की भांति कृति शिक्षक के रूप में श्री सुनील कुमार जैन को सम्मानित किया गया। सुनील जैन को प्रदान किए गए मानपत्र में लिखा गया है कि विगत कई वर्षों से आपने शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देकर वृहत्तर डिब्रूगढ़ समाज को कृतार्थ किया है। आपने देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं की प्रतिभा को निखारने और संवारने में अपना मार्गदर्शन दिया है। आपको माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त है, इसीलिए आपने शिक्षा के क्षेत्र को अपना लक्ष्य चुना और निष्ठा, समर्पण एवं अथक प्रयास से समाज में अपनी प्रतिष्ठा बनाई। मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ आपका हार्दिक अभिनन्दन करता है और शिक्षा एवं समाज के हित में आपके योगदान के लिए आपको सम्मानित करते हुए गर्व महसूस करता है। कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं ने भी उपस्थित छात्र – छात्राओं का कैरियर काउंसलिंग कर मार्गदर्शन किया | मुख्य अतिथि पुष्पा बुकलसरिया ने भी उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों को काफी महत्वपूर्ण बातें बताई तथा अपने घरों में, परिवार में अपनी मायड़ भाषा के प्रयोग करने का आग्रह किया | कार्यक्रम के प्रायोजक सुरेश खेमानी तथा दोनों संयोजको ने भी अपना संबोधन रखा | कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार अग्रवाल जैन ने किया |
डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा आयोजित विद्यार्थी अभिनन्दन समारोह बेहद सफल, सकारात्मक व सौहार्दपूर्ण रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा के उपाध्यक्ष लखी जाजोदिया ने किया | सभी लोगों ने कार्यक्रम की बेहद सराहना की |यह जानकारी सुरेश अगरवाल द्वारा दी गई है |
You might also like