सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच  एवं समृद्धि शाखा ने अमृत धारा प्रकल्प के अंतर्गत सत्र 2024-2025 का सोलहवां, सत्रहवां एवं अट्ठारहवां वाटर फिल्टर स्थापित किया 

Marwari Yuva Manch and Samriddhi Branch installed the sixteenth, seventeenth and eighteenth water filters of the session 2024-2025 under the Amrit Dhara Project in Silapathar

 

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने अमृत धारा प्रकल्प के अंतर्गत अमृत धारा  संयोजक/संयोजिका मुकेश जैन एवं कविता महेश्वरी के नेतृत्व में एल.एन.आर.एच मेमोरियल शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन के तीन विभाग में पहले विभाग में सोलहवां, दुसरे विभाग में सत्रहवां एवं तीसरे विभाग में अट्ठारहवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। सर्वप्रथम पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय ) प्रदीप राठी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय गोगोई का अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया। स्वच्छ पानी की जरुरत को देखते हुए इस स्कूल के तीन विभाग में एक एक वाटर फिल्टर स्थापित किया गया | पहला फिल्टर गुप्त दान स्वरूप, दुसरा स्वर्गीय दीनदयाल संचेती एवं तीसरा स्वर्गीय विकास धानुका के स्मृति में प्रदान किया गया है | विद्यालय के कार्यकर्ताओ ने शाखा के सदस्यों का फुलाम गमछा पहना कर स्वागत किया, एवं प्रधानाध्यापक महोदय ने कहा कि मायुम एवं समृद्धि शाखा दोनों ही बहुत नेक कार्य कर रहे हैं और ऐसे कार्य आगे से करते आए हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे यह हमारी कामना है। अपने संबोधन में  प्रदीप राठी ने  कहा कि हमारा मंच ऐसे कार्य करते आ रहा हैं और आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा और निस्वार्थ सेवा का यह कारवां ऐसे ही चलता रहेगा, यही हमारी हमेशा कोशिश रहेगी | इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय )  प्रदीप राठी, मंडल कोऑर्डिनेटर राहुल धानुका , समृद्धि शाखाध्यक्षा सोनिया सिंघानिया , सलाहकार समिति सदस्या लक्ष्मी शर्मा एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है|

You might also like