पौधारोपण करके दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

Message of environmental protection given by planting trees

झज्जर : गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में इंडियन जागृति मंच सदस्यों द्वारा बादली रोड स्थित श्मशान भूमि में पौधारोपण किया गया। मंच संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चैनसुख गुरहिया ने बताया कि गंगा दशहरे को पृथ्वी को अवतरण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसलिए उन्होंने धरती मां की खुशहाली के लिए नीम, बरगद व पीपल के पौधे रोपित करते हुए लोगों को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पेड़ हमें जीवनदायिनी श्वांस वायु प्रदान करते हैं तथा वातावरण को स्वच्छ रखने में सहायक है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दें। इस मौके पर बलराज सिंगल, हर्ष सिंगल, राजू काकरान, पुलकित काकरान, महेंद्र, जयंत और भीम काकरान सहित अन्य भी मौजूद रहे।

You might also like