ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल और मारवाह स्टूडियो के बीच एमओयू करार
MoU agreement between Optima Global School and Marwah Studio
नोएडा (30 जुलाई) आज ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल, बांका और मारवाह स्टूडियो, नोएडा के बीच एमओयू करार किया गया. इस मौके पर ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविश रोशन और मारवाह स्टूडियो के फाउंडर एवं एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह मौजूद रहे. इस एमओयू के अंतर्गत मारवाह स्टूडियो एवं एएएफटी यूनिवर्सिटी से एक्सपर्ट ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल बांका आएंगे और स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करेंगे. यहां के एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल की बारीकियों को समझाएंगे. इतना ही नहीं ये एक्सपर्ट ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के करिकुलम को भी बनाने में अपना योगदान देंगे, ताकि बच्चों को अपडेटेड नॉलेज मिल सके. आपको बता दें कि मीडिया के क्षेत्र में मारवाह स्टूडियो देश भर में प्रसिद्ध है और डॉ. संदीप मारवाह देश के अग्रणी फिल्म मेकर एवं नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर मेंबर्स में से एक हैं. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रविश रोशन का कहना है कि इस एमओयू से हमारे स्कूल के बच्चों को मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन मिलेगा और हमारा करिकुलम भी एक्सक्लूसिव होगा. यहां बच्चों को सीबीएसई पैटर्न में एक्टिविटी बेस्ड एंव प्रैक्टिकल लर्निंग के द्वारा पढ़ाया जाएगा. इस स्कूल में अधिकतर टीचर एक्सपेरिएंस्ड एंव विभिन्न शहरों से लाए जा रहे हैं. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल भारत का पहला और एकमात्र स्कूल होगा जिसके एडवाइजरी बोर्ड में 50 से ज्यादा वाइस चांसलर होंगे. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का सिलेबस और पठन-पाठन सामग्री पद्मश्री अवार्डी प्रोफेसर जी.डी. यादव और फेमस साइंटिस्ट्स की देख-रेख में तैयार किया जाएगा.