डिब्रूगढ़ में नया बाजार दिगंबर जैन समाज ने किया मेधावियों का अभिनंदन
Naya Bazar Digambar Jain community in Dibrugarh felicitated meritorious students

यह भी पढ़ें
डिब्रूगढ़ में श्री दिगंबर जैन समाज, नया बाजार द्वारा गत सोमवार को सांय 7.30 बजे से शहर के नया बाजार स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में विद्यार्थी अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नया बाजार जैन समाज के दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया , साथ ही महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नया बाजार जैन समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटोदी ( केसी) ने भगवान महावीर की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल की निर्देशक श्रीमती बनिता जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती प्रोभाती विश्वास ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज के सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार अरुण जैन ने सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के उद्देश्य की व्याख्या करते हुए नया बाजार जैन समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटोदी ( केसी), सचिव कमल बैद, मुख्य अतिथि श्रीमती बनिता जैन एवं विशिष्ट अतिथि प्रोभाती विश्वास को मंचासीन करवाकर उनका सम्मान करवाया। इसके पश्चात महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटोदी (केसी) ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके बाद शुरू हुआ मुख्य कार्यक्रम विद्यार्थी अभिनंदन जिसमें बारहवीं एवं दसवीं के मेधावी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर, दुपट्टा पहनाकर एवं मानपत्र तथा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधुओं के अलावा मातृशक्ति भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित पत्रकारों क्रमशः सुमन शर्मा , संदीप अग्रवाल , मनोज पांडेय , अरुण जैन तथा मुन्ना घटवार का भी दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। विशिष्ठ अतिथि श्रीमती प्रोभाती विश्वास ने अपने वक्तव्य में सभी बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी तथा कहा इस प्रकार के सामाजिक अभिनंदन समारोह में आने का उनका यह पहला अवसर है। उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। अंत में अरुण जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।