लगातार पांचवें दिन लाल निशान में शेयर बाजार बंद, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

Stock market closed in red for the fifth consecutive day, investors lost Rs 4 lakh crore

 

मुंबई,इजराइल और ईरान के बढ़ते तनाव के बीच चीन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से वहां के शेयरों के भाव गिरने से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार धराशायी हो गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 808.65 अंक अर्थात 0.98 प्रतिशत का गोता लगाकर तीन सप्ताह बाद 82 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 81,688.45 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 235.50 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,014.60 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.94 प्रतिशत कमजोर होकर 47,906.74 अंक और स्मॉलकैप 0.80 प्रतिशत लुढ़ककर 55,945.31 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4054 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2387 में गिरावट जबकि 1563 में तेजी रही वहीं 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियों में बिकवाली जबकि 13 में लिवाली हुई। विश्लेषकों के अनुसार, संस्थागत निवेशकों ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि बाजार में तेजी के दौर में मूल्यांकन चरम पर होगा। चीनी प्रोत्साहन उपायों ने भारत से चीन की ओर एफआईआई के पैसे के प्रवाह को तेज कर दिया, जहां शेयर काफी सस्ते मूल्यांकन पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही पिछले शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमले के जवाब में ईरान द्वारा मंगलवार को इजरायल की ओर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद, उभरते बाजारों में विदेशी निवेशक दोगुने सतर्क हो गए। इससे बीएसई में आईटी की 0.41 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 19 में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 1.14, सीडी 1.18, ऊर्जा 1.00, एफएमसीजी 1.67, वित्तीय सेवाएं 1.05, हेल्थकेयर 0.47, इंडस्ट्रियल्स 0.75, दूरसंचार 1.25, यूटिलिटीज 1.20, ऑटो 1.50, बैंकिंग 0.62, कैपिटल गुड्स 0.64, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.35, धातु 0.46, तेल एवं गैस 0.99, पावर 1.12, रियल्टी 1.60, टेक 0.05 और सर्विसेज़ समूह के शेयर 0.80 प्रतिशत लुढ़क गया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.22, जापान का निक्केई 0.22, हांगकांग का हैंगसेंग 2.82 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 8.06 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.40 प्रतिशत गिर गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 253 अंक की गिरावट लेकर 82,244.25 अंक पर खुला लेकिन लिवाली के दम पर दोपहर तक 83,368.32 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, ऊंचे भाव पर अचानक शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 81,532.68 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 82,497.10 अंक के मुकाबले 0.98 प्रतिशत कमजोर होकर 81,688.45 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी 68 अंक उतरकर 25,181.90 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,485.05 अंक के उच्चतम जबकि 24,966.80 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 25,250.10 अंक की तुलना में 0.93 प्रतिशत गिरकर 25,014.60 अंक पार बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.58, बजाज फाइनेंस 3.01, नेस्ले इंडिया 2.85, एशियन पेंट 2.49, भारती एयरटेल 2.09, अल्ट्रासिमको 1.99, आईटीसी 1.86, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.60, पावरग्रिड 1.57, एचडीएफसी बैंक 1.51, रिलायंस 1.47, आईसीआईसीआई बैंक 1.38, एनटीपीसी 1.21, अडानी पोर्ट्स 0.84, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.50, मारुति 0.40, एलटी 0.23 और टाटा स्टील 0.12 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, इंफ़ोसिस 1.33, टेक महिंद्रा 0.83, टाटा मोटर्स 0.51, एक्सिस बैंक 0.50, टीसीएस 0.42, एसबीआई 0.28, एचसीएल टेक 0.27 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.12 प्रतिशत चढ़ गए।

 

 

 

You might also like