ब्रह्मकुमारी डिब्रूगढ़ सेंटर व सिल्कालय परिवार डिब्रूगढ़ द्वारा शिव जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ 

The grand inauguration of Shiv Jayanti festival by Brahma Kumari Dibrugarh Center and Silkalaya Parivar Dibrugarh

आगामी शिवरात्री महोत्सव के उपलक्ष में प्रजापिता इश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्मकुमारी  के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान एवं शिव सन्देश को जन जन तक पहुँचाने के लिए श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिल्कालय परिवार, डिब्रूगढ़ व प्रजापिता इश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्मकुमारी द्वारा गत 9 फरवरी को शहर के खलिहामारी स्थित ” किसलय ” , कल्याणी कॉम्प्लेक्स में
आयोजित शिव संध्या में शिवभक्तों ने आध्यात्मिक ज्ञान लाभ किया। ज्ञात हो कि शिव की महिमा पर आधारित भजन-कीर्तन की विशेष प्रस्तुति काफ़ी मनोग्राही थी। कार्यक्रम की शुरुआत में आमंत्रित अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, डिब्रूगढ़ सेन्टर की संचालिका बहन विनिता, विधान भाई, मनोहर लाल वर्मा, महावीर प्रसाद पाटोदी (एन एस) का असमिया परम्परा के प्रतीक फ़ुलाम गमछा से स्वागत व मंचासिन किया गया। आमंत्रित अतिथियों के स्वागत के पश्चात
दीप प्रज्ज्वलन तथा शिव ध्वजारोहण किया गया। विधि झांझरी, सीमा पाटोदी, ज्योति मालाकर द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, डिब्रूगढ़ सेन्टर की संचालिका बहन विनिता के द्वारा  कार्यक्रम की उद्देश्य व्याख्या की गई। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण आमंत्रित भजन गायक कलाकार रिया बरुआ द्वारा भजन प्रस्तुति में उपस्थित शिव भक्तगण झूम उठे | कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ की उदीयमान भजन गायिका दीप्ति खंडेलवाल ने भी बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया। मालूम हो कि कार्यक्रम मे शिव व शिव रात्री पर आधारित एक बड़ी रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी में उपस्थित शिव भक्तों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर केक काटकर इस मासव्यापी शिव महोत्सव का आगाज किया , खुशियां मनाई |
You might also like