स्कूल में मेधावियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
The meritorious students were honored by giving awards in the school.
गाजियाबाद,कवि नगर स्थित केडीबी स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों के साथ-साथ शत-प्रतिशत उपस्थिति, नृत्य कला तथा अन्य गतविधियों के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या निवेदिता राणा और उप-प्रधानाचार्या नम्रता दूबे ने कहा कि 12वीं में रिद्धिमा टकियार ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में पहला स्थान और देशभर में तीसरा स्थान पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इस दौरान अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद रहे।
