मार्च के मुकाबले अप्रैल में थोड़ी कम हुई सर्विस सेक्टर की रफ्तार: आईसीसीआई

The pace of service sector decreased slightly in April compared to March: ICCI

सर्विस सेक्टर की रफ्तार अभी भी 14 साल के हाई पर बरकरार

नई दिल्ली. सर्विस सेक्टर की रफ्तार मार्च के मुकाबले अप्रैल 2024 में थोड़ी कम हुई है.
एसएंडपी ग्लोबल की तरफ से कंपाइल्ड एचएसबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि इंडिया सर्विसेज
परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स’ मार्च के 61.2 से गिरकर अप्रैल में 60.8 पर आ गया. अनुमान जताया
गया था कि अप्रैल में सर्विस पीएमआई 61.7 तक बढ़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिपोर्ट में
कहा गया कि मजबूत घरेलू और विदेशी मांग की वजह से बिजनेस कॉन्फिडेंस लेवल तीन महीने
के हाई पर पहुंच गया और इस वजह से पीएमआई पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. इस
इंटीग्रेटेड चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के जनरल सेक्रेटरी डॉ. आर्य पटनायक
कहते है कि सर्विस पीएमआई में भले ही गिरावट देखने को मिली, लेकिन आंकड़ों से पता चलता
है कि यह अभी भी पिछले 14 सालों में दूसरी सबसे बडी ग्रोथ है. सर्विस पीएमआई लगातार 33वें
महीने यानी अगस्त 2021 से 50 के स्तर के ऊपर टिका हुआ है. यह इस बात को दर्शाता है
कि सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में विस्तार लगातार जारी है. पीएमआई की भाषा में 50 से
ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का मतलब संकुचन से
होता है. जनरल सेक्रेटरी, आईसीसीआई कहते हैं कि हाल ही में आए मैन्युफैक्चरिंग डेटा में भी
मांग में मजबूती की वजह से ग्रोथ पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला था. इसी तरह ही
अनुकूल बाजार और तेज मांग ने सर्विस पीएमआई न्यू बिजनेस सब-इंडेक्स को तीन महीने के
उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया, जो लगभग 14 सालों में तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है.

You might also like