लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में प्रेजाईडिंग अधिकारी की अहम जिम्मेदारी

The presiding officer has an important responsibility in conducting the Lok Sabha elections in a peaceful manner

जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रेजाइडिंग और अल्टरनेटर प्रैजाइडिंग अधिकारी को दिया प्रशिक्षण, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दी लोकसभा चुनावों की विस्तार से जानकारी

कुरुक्षेत्र 16 अप्रैल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में प्रेजाइडिंग और अल्टरनेट प्रेजाइडिंग अधिकारियों की अहम जानकारी होगी। इन अधिकारियों को पूरी मेहनत, ईमानदारी और लगन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा और इन चुनावों को पारदर्शी प्रणाली और निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाना होगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा मंगलवार को न्यू लघु सचिवालय के सभागार में जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए हरियाणा प्रदेश में 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगा और 25 मई को मतदान तथा 4 जून को मतगणना की जाएगी। इन चुनावों को लेकर सभी प्रेजाइडिंग और अल्टरनेटर प्रेजाइडिंग अधिकारियों को अपनी ड्यूटी पर तत्पर रहना होगा। सभी अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की विस्तार से जानकारी होनी चाहिए तथा मतदान के दिन किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है, उनकी भी विस्तार से जानकारी होना जरूरी है। इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सभी अधिकारियों को बारीकी से प्रशिक्षण दे रहे है। इस प्रशिक्षण को अधिकारी गंभीरता के साथ ग्रहण करें ताकि मतदान और मतगणना के दिन किसी भी अधिकारी कोई दिक्कत और परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है, सभी नागरिकों को 25 मई के दिन अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करना है। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से सभी बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था को संबंधित क्षेत्र के एआरओ कम एसडीएम समय रहते आकलन करना सुनिश्चित करेंगे, जिस भी बूथ पर जो कमी है, उसे दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। सभी को मिलकर लोकसभा आम चुनाव-2024 पारदर्शी प्रणाली, निष्पक्षता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने है। जिला चुनाव तहसीलदार सरला ने अधिकारियों को मतदान के दिन भरे जाने वाले दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किन-किन दस्तावेजों को किस प्रकार पूरा करना है। यह दस्तावेज अति महत्वपूर्ण दस्तावेज होंगे।
मास्टर ट्रेनर जय किशन शर्मा ने ईवीएम मशीनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि किस प्रकार ईवीएम मशीनों को सील करना है और कोई छोटी-मोटी कमी आती है तो उसको किस प्रकार ठीक करना है। इसके साथ ही किस प्रकार ईवीएम मशीनों को अन्य मशीनों के साथ जोड़ना है। इस शिविर में मास्टर ट्रेनर आशीष शर्मा, बलविंद्र, सुनील कुमार मराठा, संजय विज, रणबीर सिंह, बलविंद्र, अंकुश, रोहताश, भूपिंद्र ने भी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र पाल, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, एसडीएम नसीब कुमार, नगराधीश रमन गुप्ता, डीआरओ विकास सिंहरोहा, चुनाव कार्यालय से विनोद कुमार, सर्वजीत सिंह, मीनू सैनी, राजू आदि उपस्थित थे।

You might also like