आज पूरा देश राम की भक्ति में लीन, आत्मा है भगवान रामः अरविंद शर्मा
Today the whole country is absorbed in the devotion of Ram, the soul is Lord Ram: Arvind Sharma
सांसद बोले, न्योता मिलने पर जो नहीं पहुंचे वह उनकी अपनी किस्मत, पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रति बढ़ी आस्था
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम में जमकर ढोल की थाप पर नाचे सांसद अरविंद शर्मा
बलराम शर्मा
रोहतक, 22 जनवरी। भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश राम के रंग में रंग चुका है। प्रत्येक व्यक्ति की आत्मा में भगवान राम है और एक अद्भुत जोश हर एक व्यक्ति के अंदर है। भगवान राम का नाम लेने से जहां रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं शरीर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी काम बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम सबके हृदय में बसते हैं और पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रति जो आस्था है वह आज बढ़ी है। सोमवार को सांसद अरविंद शर्मा ने मदन लाल धींगड़ा कम्यूनिटी में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, डॉ रीटा शर्मा, अजय बंसल, राजेश जैन सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति व काफी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहें। इस दौरान सांसद अरविंद शर्मा व पूर्व मेयर मनमोहन गोयल सहित अन्य लोग ढोल की थाप पर जमकर थिरके और बाद में पत्रकारों के बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि आज पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जिसकी कभी कल्पना ही की होगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यह कर दिखाया। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवान श्री राम सबके हैं और जो न्यौता मिलने के बाद भी वहां नहीं पहुंच पाया, वह उनकी किस्मत है। उन्होंने कहा कि भगवान राम आस्था का प्रतीक है और पूरा देश आज राममयी हो चुका है।