दो बदमाश दबोचे, मोटरसाइकिल बरामद
Two miscreants nabbed, motorcycle recovered
नई दिल्ली, द्वारका जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने शुक्रवार को काला जठेड़ी गैंग से प्रभावित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचे, दो कारतूस, सोने की चेन और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान लक्ष्य यादव और अमित मलिक के रूप में हुई है। इनमें से अमित पहले से ही जाफरपुर कलां और पश्चिम विहार थाने के तीन मामलों में, जबकि लक्ष्य यादव डाबड़ी, कापसहेड़ा और नजफगढ़ के छह मामलों में शामिल रहा है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 28 जून को छावला थाना इलाके के एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। वारदात के समय पीड़ित का पूरा परिवार हरिद्वार गया हुआ था। पुलिस टीम ने मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाली और तकनीकी टीम की मदद से इन दोनों आरोपियों की पहचान की।