प्रदेश भाजपा अध्यक्षों के चुनाव के क्रम में तीन राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति
Appointment of election officers of three states in connection with the election of state BJP presidents

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के पहले प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के क्रम में शुक्रवार को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नियुक्त राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. एल. लक्ष्मण ने आज यहां एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों की पिछली नियुक्ति के क्रम में महाराष्ट्र, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल के लिए प्रदेश चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।महाराष्ट्र के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तराखंड के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा तथा पश्चिम बंगाल के लिए रविशंकर प्रसाद को प्रदेश चुनाव अधिकारी नामित किया गया है।
