केवल बातों की जादूगर हैं आतिशी : वीरेन्द्र सचदेवा
Atishi is only a magician of words: Virendra Sachdeva
नई दिल्ली,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी केवल बातों की जादूगर हैं, जो शिक्षा के नाम पर कुछ कमरे बनाने को अपनी सफलता दर्शातीं हैं जबकि दिल्ली सरकार के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के नतीजे लगातार गिर रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की एक ओर दिल्ली सरकार के आधे से अधिक स्कूलों में प्रिंसिपल नही हैं, शिक्षकों के 30% से अधिक पद खाली हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार के 1030 सकूलों में से 750 से अधिक स्कूलों मे विज्ञान नही पढ़ाया जाता, 500 से अधिक स्कूलों में कामर्स नही पढ़ाई जाती जिसके चलते गरीब छात्र अच्छी पढ़ाई से वंचित हैं। इसी वर्ष सरकारी स्कूलों के नौंवी कक्षा के नतीजों के फेल प्रतिशत ने दिल्ली वालों को स्तब्ध किया है जिसकी भाजपा लगातार जांच की मांग करती रही है। यह नौंवी एवं ग्यारहवीं में छात्रों की बड़ी फेल प्रतिशत सरकार की दसवीं एवं बारहवीं का नतीजा अच्छा दिखाने की साजिश का भाग है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की सरकार का 22711 कमरे बनाने का दावा भ्रामक है क्योंकि वह नये कमरे बनाने का जो दावा करती हैं उसमे यह नही बतातीं की कितने पुराने कमरे तोड़ कर नये बने और कितने वास्तविक नये कमरे बने। वैसे दिल्ली वाले अभी भूले नही हैं की पूर्व उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यकाल में बाथरूम तक को स्कूल कमरों में गिन दिया गया जिसकी लोकायुक्त जांच चल रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की वर्ल्ड क्लास स्कूलों का दावा करने वाली सुश्री आतिशी दो दिन पूर्व जिस समय सीमापुरी में एक स्कूल के नवनिर्माण का दावा कर रही थीं ठीक उसी समय प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री अशोक अग्रवाल एडवोकेट नंद नगरी में एक ऐसे स्कूल का पर्दाफाश कर रहे थे जिसमें कक्षा के आधे छात्र जमीन पर बैठ कर पढ़ने को बाध्य हैं।