विधानसभा की पहली बैठक में रखी जाएगी कैग की रिपोर्ट: गुप्ता
CAG report will be presented in the first meeting of the assembly: Gupta
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विजेंद्र गुप्ता नहीं कहा कि सरकार गठित होने के बाद विधानसभा की पहली बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास (जिसे भाजपा ने शीश महल नाम दिया है।) के नवीनीकरण पर हुए खर्च को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। गुप्ता ने कहा कि विधानसभा की पहली बैठक में हम कैग की रिपोर्ट (केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण पर हुए खर्च) को सदन के पटल पर रख़ेंगे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री को लेकर कहा कि इस बारे में पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा। उन्होंने कहा इस संबंध में पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा। पार्टी की नजर में नवनिर्वाचित 48 विधायक एक समान हैं और इनमें से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। गौरतलब है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटें जीती हैं और पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है।