सीआरपीएफ की 171 बटालियन ने मनाया शौर्य दिवस

CRPF's 171 battalion celebrated Shaurya Diwas

डिब्रूगढ़ , 9 अप्रैल, संदीप अग्रवाल
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 171 वीं बटालियन द्वारा आज 9 अप्रैल को केरिपुबल के नायकों के वीरतापूर्वक कार्यों की याद ताजा करने तथा अपने बल के सदस्यों को वीरतापूर्ण एवं साहसिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ” शौर्य दिवस ” मनाया गया । शौर्य दिवस के संबंध में इतिहास यह है कि अप्रैल 1965 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्रों पर दावा स्थापित करने हेतु भारतीय सीमा चौकियों के विरुद्ध ऑपरेशन ” डेजर्ट हॉक ” चलाया गया था । 09 अप्रैल 1965 को सुबह लगभग साढ़े तीन ( 3.30 ) बजे पाकिस्तानी सेना की इन्फेनट्री ब्रिगेड ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी , जो कि सरदार और टाक भारतीय सीमा चौकियों पर थी उन पर आक्रमण कर दिया । केरिपुबल के जवानों ने दृढ़तापूर्वक विरोध किया, वीरतापूर्वक युद्द किया तथा आक्रमण को निष्फल कर दिया । इसमें पाकिस्तानी सेना के 34 जवान मारे गये थे और 04 को केरिपुबल द्वारा जीवित पकड़ लिया गया था । इस अभियान में केरिपुबल के 08 जवान शहीद हो गये थे और 19 जवान पाकिस्तानी सेना द्वारा बंधक बनाए गये थे । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय वाहिनी के कार्मिकों की दृढ़ता और पराक्रम ने पाकिस्तानी इन्फेन्ट्री ब्रिगेड को 12 घन्टे तक निकट नहीं आने दिया । सैनिक लड़ाई के इतिहास में यह एक अद्वितीय साहसिक कार्य है, जिसमें अर्धसैनिक बल की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने एक पूरे ब्रिगेड के नियोजित आक्रमण को निष्फल कर दिया । इस अभियान में शामिल सभी कार्मिकों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं वीरता के लिए पुलिस पदक तथा इन सभी वीरता पुरस्कारों के अलावा दुश्मनों का डटकर मुकाबला करने वाले सभी बहादुर जवानों को नकद पुरस्कार एवं  आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया । आज आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राजीव रंजन पुलिस उप महानिरीक्षक, परिचालन रेंज डिब्रूगढ़ एवं श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 बटालियन द्वारा 171 वीं बटालियन में पदस्थ पुलिस पदक प्राप्त करने वाले कार्मिकों एवं बटालियन के क्षेत्राधिकार में आने वाले शहीद कार्मिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया । साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों द्वारा अपने देश एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने का शपथ भी लिया गया । इस अवसर पर 171 वीं वाहिनी के श्री संजय मरवण द्वितीय कमान अधिकारी, श्री रविचन्द्रन आर., उप कमाण्डेन्ट, श्री सौरभ पालित, उप कमाण्डेन्ट, डॉ एस. योगेश्वरी, चिकित्साधिकारी, अन्य अधिकारीगण,अधीनस्थ अधिकारीगण, एवं जवान उपस्थित रहें ।
You might also like