लोकसभा में उठी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की जांच की मांग
Demand for investigation of fluctuations in stock market raised in Lok Sabha
नई दिल्ली, लोक सभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पुरुषोत्तम रूपाला ने देश के शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से चल रहे उतार-चढ़ाव की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये गुरुवार को इसकी जांच कराए जाने की मांग की। भाजपा सदस्य ने कहा कि बाजार में अस्थिरता से मध्यम वर्ग के निवेशकों में भय का माहौल है।श्री रूपाला ने कहा कि शेयर बाजार की स्थिति को देखते हुये निवेशक अपनी होल्डिंग (खरीदे गए शेयर) को आपाधापी में बेच रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इसकी जांच की जानी चाहिये कि बाजार में वर्तमान अस्थिरता भारत के अर्थतंत्र को बर्बाद करने के पीछे कहीं कोई षडयंत्र तो नहीं है।समाजवादी पार्टी के लक्ष्मी कांत पप्पू ने संत कबीर नगर जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति की ओर से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया और सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की।भाजपा की मंजू शर्मा ने राजस्थान में भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) स्थापित करने की मांग। उन्होंने कहा इसके खुल जाने से राज्य के युवा खेलों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे और वे राज्य का नाम रोशन कर सकेंगे।