डिब्रूगढ में एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के छह दिवसीय दिवसीय संभाग स्तरीय ” दक्षता व क्षमता विकास वर्ग ” का शुभारंभ
Ekal Abhiyan East Northeast Division's six-day divisional level "Efficiency and Capacity Development Class" started in Dibrugarh



डिब्रूगढ के ज्योतिनगर स्थित भगवान दास गाड़ोदिया स्मृति भवन ( संभाग अभियान कार्यालय, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग ) में एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के छह दिवसीय संभाग स्तरीय ” दक्षता व क्षमता विकास वर्ग ” के उद्घाटन सत्र का आयोजन गत दिनांक 17 सितंबर को किया गया | कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रुप में एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के उपाध्यक्ष शरद हंसारिया, डिब्रूगढ अंचल के अध्यक्ष राधेश्याम ढंढ, संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल , पूर्वोत्तर प्रभाग की महिला प्रभारी इंदू जी देवड़ा, वनबंधु परिषद महिला समिति की नॉर्थ ईस्ट जोनल सचिव सारिका मोदी , पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग की महिला प्रभारी कविता हंसरिया , केंद्रीय सह आरोग्य प्रशिक्षण प्रमुख कर्ण गौड़, पूर्वोत्तर प्रभाग के अभियान प्रमुख तथा रमेश लिंबू को मंचासीन करवाया गया | इंदू जी देवड़ा , कविता हंसरिया तथा सारिका मोदी ने भारत माता तथा सरस्वती माता के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया |
अजय मिपुन ने मंचासीन सभी अतिथियों का परिचय उपस्थित सभी के समक्ष रखा तथा रमेश लिंबू ने इस छह दिवसीय दक्षता व क्षमता विकास वर्ग की प्रस्तावना से सभी को अवगत कराया | ज्ञात हो कि आगामी 21 सितंबर तक चलने वाले इस छह दिवसीय वर्ग में एकल अभियान के चार अंचलों क्रमशः जोरहाट , शिवसागर , माजुली तथा गोलाघाट से लगभग 50 कार्यकर्ता भाई बहन भाग ले रहे हैं | संगठन की संशोधित कार्य-प्रणाली, संगठन शास्त्र तथा संगठन तंत्र के साथ अपनी दायित्व के प्रति निपुणता निर्माण करना ही इस वर्ग का उद्देश्य है। इस प्रशिक्षण वर्ग की प्रशिक्षण टोली में अजय मिपुन ( संभाग प्रमुख , पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग ) , सुनील तांती ( आरोग्य प्रशिक्षक, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग ) , सुरजमनी भूमिज ( प्राथमिक शिक्षा प्रमुख, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग ) , निपेन सोरेन ( ग्राम विकास प्रशिक्षक, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग )पुरंदर पेगु ( जागरण प्रशिक्षक, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग ) , गणेश पौडयाल , मणिपुर ( ग्राम विकास प्रशिक्षक, पूर्वोत्तर प्रभाग ) , प्रशांत रविदास ( कार्यालय प्रमुख, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग )आदि उपस्थित रहकर विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे | मौके पर उपस्थित राधेश्याम ढंढ ने आशीर्वाद स्वरूप अपना बहुमूल्य वक्तव्य सभी के समक्ष रखा | अपने संबोधन में शरद हंसारिया तथा संदीप अग्रवाल ने उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा सभी को मन लगाकर इस छह दिवसीय वर्ग को सफल बनाने का आग्रह किया | इंदू जी देवड़ा तथा सारिका मोदी ने भी सभी प्रशिक्षार्थियों का मार्ग दर्शन किया | कार्यक्रम का संचालन अजय मिपुन ने किया | कल्याण मंत्र के साथ उद्घाटन सत्र का समापन हुआ | यह जानकारी डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |
यह भी पढ़ें