एकल अभियान डिब्रूगढ़ महिला समिति ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार 

Ekta Abhiyan Dibrugarh Women's Committee celebrated the festival of Rakshabandhan

 एकल अभियान वनबंधु परिषद डिब्रुगढ़ महिला समिति ने हाल ही में शहर के ज्योति नगर स्थित भगवान दास गाडोदिया स्मृति भवन में एकल के भाइयों – बहनों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाया | इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रभाग (पी – 1 ) महिला समिति की प्रभारी इंदू जी देवडा , सारिका मोदी ( नार्थ ईस्ट जोनल सचिव, वनबंधु परिषद महिला समिति ) , कविता हंसारिया ( एकल नॉर्थ ईस्ट जोनल सेवापात्र प्रभारी ) , डिब्रूगढ़ चैप्टर महिला समिति की अध्यक्षा श्रुति केजरीवाल ,  कोषाध्यक्ष कांता अग्रवाल , महिला समिति की अन्य  सदस्याएं क्रमशः पायल सुरेका ( संक्रांति प्रभारी ) , कीर्ति पोद्दार, नीलम अग्रवाल उपस्थित थी। मौके पर श्रुति केजरीवाल ने उपस्थित सभी को बताया कि रक्षा बंधन का त्यौहार प्राचीन काल से चला आ रहा है , साथ ही उन्होंने इसे मनाने के पीछे क्या उद्देश्य है , इस पर भी प्रकाश डाला , उन्होंने कहा  हमारे कार्यकर्ता भाई बहने अपना घर – परिवार को छोड़ कर देश के लिए कार्य करते है।इसीलिए उनका मनोबल बढ़ाने और उन्हें आश्वासन देने के लिए कि यह रक्षा सूत्र उन सभी की हर कठिनाई में रक्षा करेगा। इसी उद्देश्य से हम हर साल यह पर्व मानते है।

कार्यक्रम की शुरुआत में महिला समिति की सदस्याओं ने भगवान राधाकृष्ण, लड्डू गोपाल तथा अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को राखी बांधी |महिला समिति की उपस्थित सभी बहनों ने कार्यकर्ता भाइयों – बहनों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उपहार स्वरूप वाटर फिल्टर तथा अन्य जरूरी वस्तुएं तथा नास्ते के डिब्बे आदि भेंट किये | महिला समिति की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार सुमन शर्मा तथा एकल संवाद प्रभारी एवम युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल को भी तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया एवम उपहार आदि दिया गया |सभी ने खूब आनंद से ये पर्व मनाया। उक्त कार्यक्रम में एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर खेल कूद अध्यक्ष, डॉ. महेश कुमार जैन , डिब्रूगढ अंचल समिति के सचिव सुमन शर्मा , उपाध्यक्ष कमल मोदी, डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल सहित एकल अभियान के अन्य पदाधिकारी क्रमशः कर्ण गौड़ ( केंद्रीय सह आरोग्य प्रमुख ) , बसापी रोंगपिपी ( नॉर्थ ईस्ट व्यास कथाकार ) , कलिता नंद ( डिब्रूगढ़ अंचल अभियान प्रमुख) , विभिन्न संचो के संच प्रमुख सहित अन्य कार्यकर्ता भाई बहनों ने भाग लिया | महिला समिति द्वारा अन्य दस संचो के आचार्यों तथा कार्यकर्ता भाइयों – बहनों हेतु भी राखियां तथा उपहार आदि भेजी गए | यह जानकारी एकल अभियान डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा दी गयी है |
You might also like