भारत यात्रा पर फिजी के प्रधानमंत्री राबुका का भव्य स्वागत

Fiji Prime Minister Rabuka receives grand welcome on his visit to India

 

नई दिल्ली, फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका तीन दिवसीय आधिकारिक भारत दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने किया। प्रधानमंत्री राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका, स्वास्थ्य मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा – “फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका का अपनी पहली यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है। यह यात्रा भारत और फिजी के बीच साझेदारी को और गहरा करेगी।”

मोदी और राबुका की मुलाकात सोमवार को प्रधानमंत्री राबुका की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में विशेष लंच का आयोजन करेंगे। इसके बाद फिजी के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में राष्ट्रपति मुर्मू ने फिजी की यात्रा की थी।

भारत-फिजी संबंधों को मिलेगी मजबूती भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री राबुका की यह यात्रा दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत और स्थायी रिश्तों को रेखांकित करती है। यह दौरा स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग को और आगे बढ़ाएगा।

हालिया वार्ता की झलक यह यात्रा उस समय हो रही है जब जुलाई 2025 में भारत और फिजी ने सुवा (फिजी) में विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के छठे दौर का आयोजन किया था। इसमें भारत की ओर से विदेश मंत्रालय की सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा और फिजी की ओर से विदेश मामलों की स्थायी सचिव राइजे‍ली टागा ने भाग लिया था। बैठक में दोनों पक्षों ने उच्चस्तरीय राजनीतिक संपर्क बनाए रखने और द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

 

 

You might also like