कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत

Four people died in a collision between a car and a truck

 

मुजफ्फरनगर (उप्र) दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के पंचेड़ा बाईपास के पास सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने संवाददाताओं को बताया, ‘ सात लोग अपनी कार से अलीगढ़ से औली जा रहे थे,रास्ते में यह कार ट्रक से टकरा गई।”उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रतन (45), भोला (30), जुगल (30) और अतुल (26) के रूप में हुई है। ये सभी अलीगढ़ जिले से थे।अधिकारी ने बताया कि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।

 

 

You might also like