डिब्रूगढ़ की श्री गोपाल गौशाला में दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन आज ( 8 नवंबर ) से
Gopashtami festival to be celebrated from today (8 November) with two-day programmes at Shri Gopal Gaushala, Dibrugarh

डिब्रूगढ़ के सिरिंग छपरी स्थित श्री गोपाल गौशाला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ गोपाष्टमी महोत्सव आगामी 8 एवं 9 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत प्रथम दिन अपराह्न 3.30 बजे से बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है , ग्रुप ए में 4 से 6 वर्ष तक के बच्चों को रखा गया है। इनका विषय है ” ज्वाइन द डॉट्स “। ग्रुप बी 7 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए है इनका विषय है ” सिनेरी ” एवं ग्रुप सी में 11 से 14 वर्ष तक के बच्चों को रखा गया है इनका विषय है ” कान्हा विद काऊ ” । दूसरे दिन 9 नवंबर को गोपाष्टमी के अवसर पर प्रातः 7.01 बजे से गौ वंदना एवं गौ पूजन। दिन के 10.01 बजे उद्घाटन सत्र : इसमें झंडोत्तोलन, दीप प्रज्वलन एवं गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ। अपराह्न 3.30 श्लोक प्रतियोगिता। इसमें दो ग्रुप रहेंगे। ग्रुप ए 8 से 11 वर्ष तक के बच्चों को तथा ग्रुप बी में 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए तत्पश्चात सांय 4 बजे से भक्ति नृत्य प्रतियोगिता इसे भी दो ग्रुप में आयोजित की जाएगी। ग्रुप ए में 7 से 10 वर्ष तक के बच्चे तथा ग्रुप बी में 11 से 15 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। संध्या 5.31 बजे से 108 दीपों से महाआरती इसके बाद सांय 6.11 बजे से सांस्कृतिक संध्या, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ प्रगति शाखा द्वारा ” गेम पार्लर “, अपेक्षा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , तथा फूड कॉर्नर आदि भी कार्यक्रम के आकर्षण रहेंगे |