यमन में भारतीय नर्स की फांसी रुकवाए सरकार : माकपा
Government should stop the hanging of Indian nurse in Yemen: CPI(M)

नई दिल्ली, माकपा के सांसद जॉन ब्रिटास ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे यमन में शीर्ष स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रुकवाने का आग्रह किया। पत्र में ब्रिटास ने कहा है कि निमिषा की फांसी 16 जुलाई को तय की गई है। सांसद ने लिखा कि फांसी की दुखद खबर से उसके परिवार और शुभचिंतकों में व्यापक चिंता और पीड़ा है। ब्रिटास ने भारत सरकार से पीड़ित के परिवार, कबायली नेताओं और स्थानीय हितधारकों के साथ बातचीत को सुगम बनाने और मध्यस्थता करने का आह्वान किया। 2020 में यमन की अदालत ने प्रिया को मौत की सजा सुनाई और उस देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उसकी अपील खारिज कर दी। प्रिया वर्तमान में ईरान समर्थित हूतियों के नियंत्रण वाली यमन की राजधानी सना की जेल में बंद है।
