हिंदुस्तान जिंक का शिक्षा क्षेत्र में 36 करोड़ रुपये के निवेश के लिए राजस्थान सरकार के साथ करार

Hindustan Zinc signs MoU with Rajasthan Government to invest Rs 36 crore in education sector

 

नई दिल्ली, वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने राजस्थान सरकार के साथ राज्य के शिक्षा क्षेत्र में 36 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए समझौता किया है।यह घोषणा नौ से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ 2024 के तहत ‘एजुकेशन प्री-समिट’ में की गई।कंपनी का लक्ष्य शिक्षक प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचे में सुधार तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण सहित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के जरिये शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। यह प्रयास राजस्थान में सतत तथा समावेशी विकास को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘यह निवेश शैक्षणिक मानकों को ऊपर उठाएगा और समुदाय के दीर्घकालिक विकास में योगदान देगा।’’

 

 

 

You might also like