आईसीआईसीआई बैंक एनआईआईटी में अपनी 18.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा
ICICI Bank will sell its 18.8% stake in NIIT

मुंबई, आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी सहायक कंपनी एनआईआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ फाइनेंस बैंकिंग एंड इंश्योरेंस ट्रेनिंग लिमिटेड (एनआईआईटी-आईएफबीआई) में अपनी 18.8 फीसदपी हिस्सेदारी बेचने की ऐलान किया है। इस डील से बैंक को 4.7 करोड़ से 6.58 करोड़ रुपए के बीच फंड मिलने की संभावना है। बैंक ने यह समझाया कि यह डील आईसीआईसीआई ग्रुप से बाहर की एक लिस्टेड कंपनी के साथ की जाएगी और 30 सितंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। एनआईआईटी-आईएफबीआई एक प्रमुख कंपनी है जो फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए पेशेवर ट्रेनिंग प्रदान करती है। वित्त-वर्ष 2024 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 56.67 करोड़ रुपए रहा, जबकि उसकी नेटवर्थ 31 मार्च 2024 तक 21.93 करोड़ थी। इस डील के बाद, यह यूनिट अब एनआईआईटी लिमिटेड के स्वामित्व में आ जाएगी।
