सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच तथा समृद्धि शाखा ने विद्यालयों में लगवाई सत्र 2024- 25 की उन्नीस तथा बीसवीं अमृतधाराएं

In Silapathar, Marwari Yuva Manch and Samridhi Branch installed nineteenth and twentieth Amritdhara of session 2024-25 in the schools

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा ने दो स्कूलों में उन्नीसवां एवं बीसवां इंसुलेटर वाटर फिल्टर स्थापित किया। उन्नीसवां फिल्टर महात्मा गांधी एल .पी स्कूल में और बीसवां फिल्टर केदुंगुड़ी प्राथमिक विद्यालय में स्थापित किया। जिसमें एक फिल्टर स्वर्गीय गोविन्द प्रसाद जी धानुका एवं दुसरा स्वर्गीय आनंदमल जी संचेती की स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा प्रदान किया गया है। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार शाखा के सचिव गौतम संचेती, उपाध्यक्ष मोहित जैन , सहसचिव नितेश जैन, मुकेश डागा,अमन जैन एवं शाखा के अन्य सदस्यगण की सक्रिय भागीदारी रही। महात्मागांधी एल पी स्कूल की प्रधानाध्यापिका दीपाली महंत एवं केदुंगुड़ी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मल्लिका गोगोई का अभिवादन करके फूलाम गमछा से अभिनंदन किया, एवं दोनों अध्यापिका ने शाखा को इस तरह की सहयोग के लिए बहुत  आभार व्यक्त किया। यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |
You might also like