भारत ने कार्बन तीव्रता में 7 प्रतिशत की कमी की: श्रीपद नाइक
India has reduced carbon intensity by 7 percent: Shripad Naik

नई दिल्ली, भारत ने पिछले नौ वर्षों, यानी 2014 से 2024 तक, अपनी कार्बन तीव्रता में 7% की कमी हासिल की है। ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा की बढ़ती हिस्सेदारी और कुशल ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपना कर यह कमी हासिल की गई है। गुरुवार को संसद को यह जानकारी दी गई। बिजली राज्य मंत्री (एमओएस) श्रीपद नाइक ने लोकसभा में दिए लिखित उत्तर में कहा कि ग्रिड में नवीकरणीय ऊर्जा की लगातार बढ़ती हिस्सेदारी और स्वच्छ एवं कुशल ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के साथ, भारत में ग्रिड बिजली की औसत कार्बन उत्सर्जन तीव्रता में लगभग 7 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है। भारत ने 2030 तक अपनी विद्युत स्थापित क्षमता का लगभग 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था। देश ने यह लक्ष्य 5 साल पहले ही हासिल कर लिया। आतंकवाद के कर्ताधर्ता की तुलना पीड़ित से नहीं की जा सकती नई दिल्ली। भारत सरकार ने गुरुवार को संसद को बताया कि आतंकवाद के कर्ताधर्ता पाकिस्तान की तुलना सीमा पार आतंकवाद के पीड़ित भारत से नहीं की जा सकती। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद वार्ताकारों के साथ बातचीत के दौरान इस स्पष्ट संदेश को लगातार दोहराया गया। उन्होंने आगे कहा कि चीनी विदेश मंत्री की हालिया भारत यात्रा के दौरान, सीमा पार आतंकवाद सहित, सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के मुद्दे पर उनके साथ चर्चा की गई।
