गुरु रविदास जैसे संतों से विश्व गुरु भारत है और हमेशा रहेगा : सूरजभान कटारिया

India is and will always be the world guru because of saints like Guru Ravidas: Surajbhan Kataria.

श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की जयंती पर किया गया कार्यक्रम

श्री गुरु रविदास की जयंती पर जयकारों से गूंजी धर्मनगरी

 

अश्विनी वालिया

कुरुक्षेत्र। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य एवं गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रधान संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया ने कहा है कि संत गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाओं से भारत आज अग्रिम देशों में शामिल हो रहा है। भारत पहले भी विश्व गुरु था और हमेशा विश्व गुरु रहेगा। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास बहुत बड़े संत थे। उन्होंने समाज में फैली सामाजिक बुराइयों और पाखंडवाद को खत्म करने का काम किया। आज हमें जरूरत है कि हम उनके बताए हुए संदेश व रास्तों पर चलकर अपना जीवन सफल बनाएं। वे शनिवार को अंबेडकर चौक स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के जीवन दर्शन एवम शिक्षा को सामाजिक एकजुटता, समता, समानता के लिए युवाओं के प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने कहा है कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जैसे महान संतों की  शिक्षाओं को जब देशवासी जीवन में अपनाने से ही भारत आज विश्व गुरु है और हमेशा रहेगा। कटारिया ने अपनी ओर से 1 लाख 51 हजार रुपए की राशि सभा को भेंट करते हुए इस जयंती समारोह के भव्य आयोजन के लिए गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा की पूरी प्रबंधकीय कमेटी का आभार व्यक्त किया।
कटारिया ने कहा कि हमें अपने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज, संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि सहित समाज के महान गुरुओ की शिक्षाओं तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महान महापुरुषों की जीवन आदर्श से राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। रविदास सभा के अध्यक्ष सूरजभान नरवाल, उप प्रधान रामलाल मेहरा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप ढांडे, सचिव ओमप्रकाश तंवर, सह सचिव सुखबीर सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य नरेश रंगा एडवोकेट, तरसेम लोहारा, चमेल सिंह, जोगिंद्रो देवी, ओमप्रकाश व राधा आल्यान ने सूरजभान कटारिया सहित पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ आर आर फुलिया, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, प्रो. दारा सिंह, डॉ रमेश कैत, सरपंच दीपक मेहरा, सतवीर कैत, पूर्व रजिस्टर सुरेश कुमार,  आबकारी एवं कराधान विभाग के जीएसटी कमिश्नर एनआर फुले, डा. सुभाष सैनी सहित अन्य अतिथियों को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी जीवन संदेश चित्र देकर सम्मानित किया। प्रसिद्ध सांगी सूरजभान बेदी व धर्म प्रचारिका रीटा सोलखे ने शब्द व भजनों के माध्यम से गुरु की वाणी का बखान किया।
श्री रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा के प्रधान सूरजभान नरवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मंदिर में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। गुरु रविदास जयंती पर आज पूरा दिन मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार बाबूराम तुषार ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आप पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल, सेवा ट्रस्ट यूके के प्रधान पवन मित्तल, रामनिवास ठेकेदार, केसी.रंगा, हरि सिंह, मानसिंह बचगांव, सरदार मान सिंह, जगमाल सिंह चंदेल, सूरजभान मेहरा, रामकुमार राहुल सुविधा, धर्म सिंह क्रांति, अशोक सुनहेड़ी, सुनील चमारा, सेवा राम बालू, डॉ. महावीर नरवाल, पूर्व नगर पार्षद ओमप्रकाश ओपी, गुरप्रीत सिंह, डेलीगेट रामकुमार, महिपाल अमीन, अनु माल्यान, दीपक कमोदा, वकील चंद रंगा, रामलाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर कमेटी की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र के कार्य करने वाले समाज के एक दर्जन से अधिक लोगों को स्मृति चिन्ह व सरोपा देकर सम्मानित किया।

You might also like