भूकम्प से नुकसान के मद्देनजर भारत ने म्यांमार को भेजी 15 टन राहत सामग्री

India sent 15 tonnes of relief material to Myanmar in view of the damage caused by the earthquake

 

नई दिल्ली, भारत ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर हुए जानमाल के नुकसान के मद्देनजर 15 टन राहत सामग्री भेजी है।सूत्रों के अनुसार राजधानी के निकट गाजियाबाद में हिंडन वायुसैनिक अड्डे से भारतीय वायुसेना के एक सी 130 जे हरक्यूलस मालवहन विमान से लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी गई है। विमान आज सुबह यांगून हवाई अड्डे पर उतरा।

सूत्रों ने कहा कि भारत ने जो राहत सामग्री भेजी है उसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, जल शोधक, स्वच्छता किट, सौर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं (पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सिरिंज, दस्ताने, रुई पट्टियाँ, यूरीन बैग आदि शामिल हैं।

 

You might also like