चौगान माता मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

Kalash Shobha Yatra taken out for idol installation in Chaugan Mata Temple

झज्जरः क्षेत्र के गांव डावला में बुधवार को चौगान माता में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। आयोजन सदस्य धर्मेंद्र फक्कड़ ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किए जा रहे इस आयोजन में गांव की दर्जनों सौभाग्यवती महिलाओं ने भागीदारी करते हुए कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। इसके बाद विधिवत रूप से चौगान माता मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा इस आयोजन में विशेष सहयोग किया गया है। इसके उपरांत वीरवार को चौगान माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

You might also like