राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर
Last date for nomination for National Child Award is 15th September

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के नामांकन तिथि 15 सितंबर है।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, उत्साह और जोश का सम्मान करने के लिए हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का आयोजन किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए बच्चा भारतीय नागरिक होना चाहिए और भारत में रहता हो। उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
