मारवाड़ी समाज वास्तव में उद्यम के साथ साथ सेवा करने वाला एक सेवाभावी समाज है – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Marwari society is actually a service-oriented society along with enterprise - President Draupadi Murmu

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड सहित मंच के पदाधिकारीयों ने की महामहिम राष्ट्रपति से शिष्टाचार मुलाकात

डिब्रूगढ़ , 1 फरवरी , संदीप अग्रवाल
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के एक शिष्ट मंडल ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू से आज शिष्टाचार भेंट कर उन्हें मंच के उद्देश्य से अवगत करवाया। माननीय राष्ट्रपति का दुपट्टे और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया,  साथ ही बिहार प्रान्त के एक साथी द्वारा हाथ से तैयार किये ” मंच  लोगो ” भी सुपुर्द किया गया।
मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड  ने राष्ट्रपति को बताया कि सामाजिक सेवाओं की अग्रणी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच अपने राष्ट्रीय प्रकल्पों के माध्यम से जनहित सेवा कार्यों के साथ-साथ जन जागरूकता के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने वाला एक सामाजिक संगठन है ।  वार्ता के दौरान  मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल  ने मंच के बहुआयामी प्रकल्प युवा भवन के बारे में भी विस्तार से महामहिम को अवगत करवाया।  मंच के सेवा कार्यों को जानकर राष्ट्रपति ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज वास्तव में उद्यम के साथ साथ सेवा करने वाला एक सेवाभावी समाज है ।
मैंने इस संगठन के सामाजिक जुड़ाव को निकटता से देखा है | शिष्ट मंडल द्वारा राष्ट्रपति के इतने महनीय गरिमामय पद पर रहते हुए सरलता व सादगी की बात पर राष्ट्रपति ने बताया कि इंसान को कभी भी अपने स्वभाव को नहीं बदलना चाहिए|  पद ऊंचाइयां या उतार चढ़ाव यह जीवन में आते रहते हैं , परंतु व्यक्ति अपने मूल स्वभाव में कभी बदलाव नहीं आना चाहिए । मैं पहले राज्यपाल थी,  राज्यपाल के बाद मैंने सामान्य जीवन व्यतीत किया , उसके बाद राष्ट्रपति बनी , कल राष्ट्रपति नहीं रहूंगी | फिर भी मैं वहीं सामान्य महिला के रूप में अपना कार्य करती रहूंगी ।
शिष्ट मंडल द्वारा आग्रह किया गया कि आगामी समय में हमारे अन्य साथी भी आपसे मिलना चाहते हैं इस पर राष्ट्रपति ने आगामी दिनों में मंच साथियों से मिलने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए बताया कि शीघ्र ही मैं आपके साथियों से मिलूंगी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान  राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने बताया कि मंच का राजनीतिक प्रतिनिधित्व भी आनुपातिक रूप में होना चाहिए, क्योंकि मंच में शामिल मंच साथी अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखते हैं ,  जिस पर माननीय राष्ट्रपति ने बताया कि वास्तव में ऐसे लोगों को राजनीतिक क्षेत्र में आगे आना चाहिए जिससे वे और बेहतर रूप में जन सेवा के कार्य को अंजाम दे सकेंगे। शिष्ट मंडल में शामिल मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विकास बंसल ने मंच के सामाजिक स्वरूप के बारे में बताया । प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शाह द्वारा लिखित एक पुस्तक भी राष्ट्रपति को भेंट की।
मंच द्वारा इस पूरे संयोजन में महत्ती भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय राजनैतिक चेतना फोरम के चेयरमैन श्री हेमंत शाह का आभार व्यक्त किया गया |
You might also like