सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच तथा समृद्धि शाखा के सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन ट्यूटोरियल शिविर का समापन

Marwari Yuva Manch and Samridhi Branch's seven day summer tutorial camp concluded at Silapathar

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा  द्वारा गत 5 जून से 12 जून तक आयोजित ग्रीष्मकालीन ( समर ) ट्यूटोरियल कैंप का समापन समारोह गत 12 जून को आयोजित किया गया | इन
7 दिवस में बच्चों को बहुत  कुछ सिखाया गया | जिसमें पहले दिन   पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर बच्चों को पेड़ पौधे लगाना और  उनकी उचित देखभाल करना सिखाया गया | वहीं दूसरे दिन
घर में  साग,सब्जी, फल, तथा पेड़ के सूखे पत्तों से खाद कैसे तैयार करते है , केले (बनाना )के छिलके से खाद कैसे बनती है, पेड़ पौधे में  कब और कैसे  डालनी होती है आदि सिखाया गया | तीसरे दिन
रिसाईकलिंग रियूज से पोस्टर मेकिंग , चित्रकारी प्रीतियोगिता आयोजित की गई | शाखा के सदस्यों द्वारा बच्चों को सिखाया गया… वेस्ट कचरे को हम कैसे नया रूप दे सकते है, बच्चों ने समझ कर बहुत सुन्दर पोस्टर, फ्लॉवर पोट …. आदि  बनाकर उन्न पर चित्रकारी अंकन की | चौथे दिन मंच एवम शाखा के सदस्यों के द्वारा  बच्चों को  बिजली की बचत,  अर्थिंग  होना क्यों जरुरी है, इससे नुकसान व फायदे, भूकंप,  आसमान की बिजली व डिजिटल मीटर के बारे में सबको सिखाया, बिजली की बचत कैसे कर सकते है ? ये समझाया |
पांचवे दिन फास्टेड बॉक्स.. चिकित्सक के द्वारा बच्चों को फास्टेडबॉक्स में क्या क्या रखना चाहिए  ? व उसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए ये सब जानकारी दी गई | छठवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किये गए…  बच्चों को देखकर ऐसा लगा जैसे असम, नेपाल, बंगाल व हिंदुस्तान सब एक छोटी सी स्कूल में समाहित हो गया है | बच्चों ने अपने नृत्य में, असम का बिहू, नेपाल की काँछी,  बंगाल की कृष्ण भक्ति व हिंदुस्तान का जलवा  प्रस्तुत किया | सातवें दिन समापन समारोह आयोजित किया गया | बच्चों के साथ सात दिवस बहुत उत्साह के साथ बीते… इन सात दिनों में बच्चों का हुनर  सामने आया… और उनको उस क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई | मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार तथा समृद्धि शाखा ने बच्चों को उपहार एवम सर्टिफिकेट  दिया | उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की | स्कूल के टीचर्स का भी सम्मान करके शाखा की तरफ से उपहार भेंट किया गया व धन्यवाद ज्ञापन किया गया | स्कूल के टीचर्स , बच्चों ने मारवाड़ी युवा मंच एवं समृद्धि शाखा को धन्यवाद दिया व कहा की आप ऐसे कार्यक्रम हमारी स्कूल के बच्चों के साथ आगे भी करते रहना | इस तरह युवा मंच व समृद्धि शाखा के सदस्यों के साथ समर कैंप का आयोजन अच्छी तरह से संपन्न हुआ | यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी द्वारा दी गई है |
You might also like