सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच एवं सिलापथार समृद्धि शाखा में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया

Marwari Yuva Manch and Silapathar Samridhi Branch organised eye check-up camp in Silapathar

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा द्वारा दृष्टि नेत्रालय , डिब्रूगढ़ के सहयोग से तथा कैंप के संयोजक राहुल धानुका एवम स्वीटी मालू के नेतृत्व में  स्थानीय मारवाड़ी मिलन मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। आमंत्रित अतिथिगण एवं प्रधारे डॉ. टीम्स का अभिवादन करके दुपट्टे से अभिनंदन किया गया। आयोजकों द्वारा ” नेत्र जांच शिविर ”  के आयोजन के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराया गया। इस नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में दृष्टि नेत्रालय की टीम के सदस्यों   जिसमे डॉ.देवोवर्ता  देवनाथ, डॉ. पल्लवी सेकिया, डॉ .चम्पक कलिता ,केम्प इंचार्ज अब्दुल रहमान, पेरा मेडिकल स्टाफ,मम्पी गोगोई का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ | इस कार्यक्रम के अंतर्गत तीन सौ सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया गया , तथा शिविर की तय समय अवधि तक 280 ( दो सौ अस्सी ) सदस्यों की जांच की गई , जिसमें कुल 43 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई,एवं 21 लोगों को ऑपरेशन के लिए शाखा के द्वारा रिजर्व बस में दृष्टि नेत्रालय, डिब्रूगढ़  भेज दिया गया । उनका वहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा । उक्त कार्यक्रम में पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय ) प्रदीप राठी , शाखा के मुख्य सलाकार श्री कमल जी जैन , दोनों शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण धानुका, संगीता अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश सिंघानिया,सोनिया सिंघानिया, सचिव गौतम संचेती , कनक डागा,  कोषाध्यक्ष सूर्या करवा, अनिशा जैन एवं  शाखा के कर्मठ कार्यकर्ता मोहित जैन,पिंकेश जालान, विनीता बिहानी, मुकेश मुंदड़ा, महेश मुंदड़ा, नितेश जैन, पंकज मालू ने अपना पूर्ण योगदान दिया। साथ ही समृद्धि शाखा की सदस्या क्रमशः ममता अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, सोनम मालू, संध्या करवा, प्रियंका तोषनीवाल, प्रिया धानुका,  इंदु सिंघानिया,  सुषमा दुग्गड, पूजा धानुका सलाहकार क्रमशः चंदा  जैन, मंजू शर्मा, शर्मिला जैन एवम दोनों शाखा के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे | मौके पर सिलापथार शाखा के शाखाध्यक्ष सुरेश सिंघानिया ने कहा कि भविष्य में फिर हम इस तरह के शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखेंगे । यह जानकारी सिलापथार समृद्धि शाखा की नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती कविता महेश्वरी
द्वारा दी गई है |
You might also like