सिलापथार में मारवाड़ी युवा मंच एवं सिलापथार समृद्धि शाखा में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया
Marwari Yuva Manch and Silapathar Samridhi Branch organised eye check-up camp in Silapathar

मारवाड़ी युवा मंच सिलापथार एवं सिलापथार समृद्धि शाखा द्वारा दृष्टि नेत्रालय , डिब्रूगढ़ के सहयोग से तथा कैंप के संयोजक राहुल धानुका एवम स्वीटी मालू के नेतृत्व में स्थानीय मारवाड़ी मिलन मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।