मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा ने एसबीआई डिब्रूगढ़ मॉड्यूल तथा मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया मेगा रक्तदान शिविर, 52 यूनिट रक्त संग्रह

Marwari Yuva Manch Dibrugarh Greater Branch organized a mega blood donation camp in collaboration with SBI Dibrugarh Module and Marwari Arogya Bhawan Hospital, 52 units of blood collected

मारवाड़ी युवा मंच  डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा  ने गत, 26 जून 2025 को, एसबीआई डिब्रूगढ़ मॉड्यूल और मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल, डिब्रूगढ़ के सहयोग से, एसबीआई RASMECCC, बोइरागीमठ , डिब्रूगढ़ में सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्टेट बैंक इंडिया के समर्पित कर्मचारियों से कुल 52 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इन यूनिटों को मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया है, जहाँ इनका उपयोग तत्काल रक्त आधान की आवश्यकता वाले रोगियों की मदद के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा का प्रतिनिधित्व मनीष कुमार धानुका (अध्यक्ष), अभयजीत कनोई (सचिव), सुमित पोद्दार (कोषाध्यक्ष) आकाश जैन (रक्त संयोजक), मयंक पोद्दार (पूर्व अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य), मेहुल गाडोदिया, कुणाल अग्रवाल, अभिषेक शर्मा (पूर्व अध्यक्ष), प्रमेश अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष), दीपक वर्मा, वरुण गाडोदिया, विजय अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष) तथा सतीश केडिया ने किया।
इनके सामूहिक प्रयासों से कार्यक्रम का सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हुआ। आयोजकों की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए | कार्यक्रम में एसबीआई डिब्रूगढ़ प्रशासनिक कार्यालय के डीजीएम अमित कुमार भी उपस्थित थे। डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा की ओर से शिविर की मेजबानी में उनके उदार सहयोग और अपने कर्मचारियों को रक्तदाता के रूप में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक – डिब्रूगढ़ मॉड्यूल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया । साथ ही अत्यंत सावधानी और व्यावसायिकता के साथ रक्त संग्रह प्रक्रिया का संचालन करने के लिए एक समर्पित चिकित्सा टीम प्रदान करने के लिए मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल को भी हार्दिक धन्यवाद दिया गया । यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच  डिब्रूगढ़ ग्रेटर शाखा द्वारा प्राप्त हुई है |

You might also like