गुरु नानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जूनियर विंग में मातृ दिवस मनाया गया
Mother's Day celebrated in the junior wing of Guru Nanak Senior Secondary School

कुरुक्षेत्र, 9 मई : गुरु नानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जूनियर विंग के प्रांगण में मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के छात्रों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ कक्षा प्री नर्सरी के फैंसी ड्रेस आइटम से किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। छात्रों ने अपने गीतों से अपनी माताओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या चरणजीत कौर ने आई हुई माताओं का धन्यवाद किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया। जूनियर विंग इंचार्ज डा. ममता शर्मा ने मां से संबंधित एक कविता पेश की और मुख्य अतिथि रजनी छतवाल का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि माताओं के आशीर्वाद से ही बच्चे जीवन में सफल हो सकते हैं और जो शिक्षिकाएं है वह भी बच्चों की दूसरी मां है। इस अवसर पर पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन स्मिता व अमनदीप कौर ने किया। मंच की साज सज्जा परविंदर कौर के द्वारा की गई।
