छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर नड्डा ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई
Nadda congratulated the workers on BJP's victory in Chhattisgarh urban body elections
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु सायदेव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। शनिवार को जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा- यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल-इंजन सरकार द्वारा क्रियान्वित हो रही जन-कल्याणकारी व जनजातीय-हितैषी योजनाओं पर प्रदेशवासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है। शनिवार को आए नतीजों के मुताबिक सभी 10 नगर निगम की सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। नगर पालिका परिषद् की 49 में से 36 पर भाजपा की जीत, 114 नगर पंचायत में से 84 नगर पंचायत में भाजपा की जीत, कांग्रेस 20 और अन्य 10 जीते।