ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल बांका का भूमि पूजन एवं जारी हुआ लोगो

Optima Global School Banka's Bhoomi Pujan and logo released


बांका, बिहार (22 जुलाई 2024), बांका में आज ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का भूमि पूजन और फाउंडेशन स्टोन रखा गया. भूमि पूजन के बाद बांका के माननीय सांसद श्री गिरिधारी यादव के द्वारा ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का लोगो भी जारी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर श्री रविश रोशन के स्वागत संदेश के साथ हुआ. उन्होंने स्वागत संदेश में कहा कि ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल भारत का पहला और एकमात्र स्कूल होगा जिसके एडवाइजरी बोर्ड में 50 से ज्यादा वाइस चांसलर होंगे. आपको बता दें कि ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का करिकुलम भी एक्सक्लूसिव है. यहां बच्चों को सीबीएसई पैटर्न में एक्टिविटी बेस्ड एंव प्रैक्टिकल लर्निंग के द्वारा पढ़ाया जाएगा. इस स्कूल में अधिकतर टीचर एक्सपेरिएंस्ड एंव विभिन्न शहरों से लाए जा रहे हैं. ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल का सिलेबस और पठन-पाठन सामग्री पद्मश्री अवार्डी प्रोफेसर जी.डी. यादव और फेमस साइंटिस्ट्स की देख-रेख में किया जाएगा. इस स्कूल में रिसर्च लैब, लैंग्वेज लैब, इनोवेशन लैब, रोबोटिक्स एंड एन्त्रेप्रेंयूर्शिप लैब बच्चों को सिखने के लिए बनाया जा रहा है. इस स्कूल में टीचर्स ट्रेनिंग के लिए देश के 50 से भी ज्यादा शहरों से विशेषज्ञ को बुलाया जाएगा. इस अवसर पर बांका के माननीय सांसद श्री गिरिधारी यादव ने कहा कि ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के रूप में क्षेत्र को एक ऐसा ग्लोबल स्कूल मिलने वाला है जिससे यहां के बच्चे भी मॉडर्न एजुकेशन ले सकेंगे और निश्चित रूप से यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि बांका में एक आवश्यकता बहुत समय से थी और रविश रोशन के द्वारा ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल की स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में एक मिल का पत्थर शाबित होगा. इस स्कूल में बांका के अलावा दूसरे शहरों से भी बच्चे आएंगे. इससे बांका का नाम शिक्षा के क्षेत्र में आगे होगा. इस कार्यक्रम में डा. विनिता प्रसाद उपाध्यक्ष नगर परिषद बांका, प्रोफेसर एन. के यादव फॉर्मर वाईस चांसलर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखण्ड, श्री सेनापति, समाजिक कार्यकर्ता एंव अन्य लोगों ने भी ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल की पहल को सराहा एंव समय की मांग बताया. इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा विभिन्य क्षेत्र के लोग शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम की समाप्ति श्री आशीष सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर होटल आर.आर ग्रैंड एवं एडवाइजर, ऑप्टिमा ग्लोबल स्कूल के धन्यवाद सन्देश के साथ हुआ.

You might also like