धारा 370 समाप्त से कश्मीर में शांति लौट आई : पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद
Peace has returned to Kashmir after Article 370 was abrogated: Former External Affairs Minister Salman Khurshid
विपिन बिहारी सक्सेना
संवाददाता फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश ।
फर्रुखाबाद 16 जून।
मिर्ज़ा वसीम के आवास , लाल कोठी पर ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया कि सरकार ने, आतंकवाद के विरुद्ध सात दलों को विदेशी सरकारों के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा, जिसमे एक दर्जन राजनैतिक दलों के सांसद 33 देशों में गए। जिसमें मै भी एक दलकेसाथजापान,सिंगापुर,मलेशिया सहित पांच देशों की यात्रा में भारत का पक्ष रखने के लिए गया था।
श्री खुर्शीद अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद के शहर फतेहगढ़ स्थित जनाब वसीम साहब की लाल कोठी में आज सोमवार अपराह्न 3:30 बजे बाद आयो जित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि आतंक वाद के विरुद्ध सभी देशों ने भारत का समर्थन किया और आपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के विरुद्ध सही ठहराया। कांग्रेस वरिष्ठ नेता श्री खुर्शीद ने कहा इससे पूर्व अटल बिहारी बाजपेई, संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष रखने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध मेरे गये थे, जिसमें पाकिस्तान का प्रस्ताव खारिज हुआ था। उन्होंने बताया कि विदेश में सभी दलों की विदेश नीति देख हित के लिए एक ही रहती है।
धारा 370 का क्या आपने समर्थन किया था के पूछे प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि धारा 370 समाप्त के बाद कश्मीर में शांति स्थापित हुई है,सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं धारा 370 समाप्त का समर्थन किया,तो मैने भी इसका समर्थन किया।
पश्चिम एशिया संघर्ष पर पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ईरान, इजराइल युद्ध दोनो के पक्ष में नहीं है।ईरान भारत का मित्र देश है, ऐसे में दोनो देशों को बातचीत करके यह तनाव समाप्त करना चाहिए। क्योंकि भारत शांति का पक्षधर है।
यह पूछने पर पाकिस्तान के विरुद्ध सीज फायर कैसे हुआ के जवाब में श्री सलमान ने कहा कि कांग्रेस ने इसका जवाब सरकार से मांगा है।जी 7 देशों की बैठक के बारे में कहा भारत जी सात में केवल आमंत्रित देश है,सदस्य नहीं, कनाडा में मोदीजी भारत का पक्ष रखने जा रहे है।
जातिगत जनगणना पर पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा इस जनगणना से सभी जातियों को न्याय मिलेगा जिसकी मांग कांग्रेस ने की थी ।आरक्षण भी घटाया बढ़ाया जा सकता है।जबकि सुप्रीम कोर्ट 50% आरक्षण की सीमा तय कर चुका है।
इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की धर्मपत्नी पूर्व विधायिका लुईस खुर्शीद,श्री उमर ख़ुर्शीद प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री प्रकाश प्रधान जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी,नगर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा,अनिल मिश्रा,फरीद चुगताई , जूनेद ख़ान , श्री उज़ैर ख़ान , हिलाल शफ़ीक़ी , बसीमजमा ख़ान सहित कई स्थानीय पदाधिकारी कांग्रेसी मौजूद रहे।