कोलकाता में बोले प्रधानमंत्री- भारत अपने शहरों का कर रहा कायाकल्प
Prime Minister said in Kolkata- India is transforming its cities

कोलकाता/नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोलकाता जैसे शहर हमारे इतिहास और भविष्य की समृद्ध पहचान हैं। आज का कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है।प्रधानमंत्री ने आज कोलकाता में नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई और जेस्सोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर तक मेट्रो की सवारी की। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। 2014 में 250 किमी से अब देश में मेट्रो नेटवर्क 1000 किलोमीटर से भी ज्यादा हो गया है। पश्चिम बंगाल में रेलवे का बड़े स्तर पर विकास हो रहा है और शतप्रतिशत विद्युतीकरण करने वाले राज्यों में शामिल हो गया है। आज ही कोलकाता मेट्रो के नेटवर्क में 14 किमी और 7 स्टेशन जुड़े हैं।प्रधानमंत्री ने आज शुरू की गई परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार राज्य के विकास में बड़ा योगदान दे रही है। लंबे समय से पुरुलिया से हावड़ा के बीच मेमू ट्रेन की मांग हो रही थी, केंद्र सरकार ने जनता की ये मांग भी पूरी कर दी है। आज पश्चिम बंगाल में विभिन्न मार्गों पर नौ वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। दो अमृत भारत ट्रेनें भी चल रही हैं। पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने यहां कई राजमार्ग परियोजनाएं पूरी की हैं और कई अन्य पर काम चल रहा है। छह लेन वाला कोना एक्सप्रेसवे पूरा होने पर बंदरगाह तक कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज जब भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, तो दमदम, कोलकाता की भूमिका और बढ़ जाती है। आज के इस कार्यक्रम का संदेश मेट्रो के उद्घाटन और हाइवे के शिलान्यास से भी बड़ा है। ये आयोजन इस बात का भी प्रमाण है कि आज का भारत अपने शहरों का कैसे कायाकल्प कर रहा है।”
