दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने से उमस से राहत मिली

Rainfall in many parts of Delhi brought relief from humidity

नई दिल्ली, सोमवार अपराह्न दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर में अगले कुछ घंटों के भीतर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग ने कहा, ‘‘पूरे दिल्ली क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश, हल्की गरज-चमक की संभावना है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।’’आईएमडी के अनुसार दिल्ली में सुबह उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत रहा। आईएमडी के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।

You might also like