राजीव कुमार ने उज़्बेकिस्तान के साथ ‘चुनाव संबंधी सहयोग’ पर किये हस्ताक्षर
Rajiv Kumar signed 'Election Cooperation' with Uzbekistan

नई दिल्ली, मुख्य चुनाव आयुक्त (ईसीआई) राजीव कुमार ने उज़्बेकिस्तान के साथ ‘चुनाव संबंधी सहयोग’ हस्ताक्षर किये हैं। श्री राजीव कुमार उज़्बेकिस्तान में 27 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिये अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में वहां गये हैं। वह उज़्बेकिस्तान के निर्वाचन निकाय के अध्यक्ष ज़ैनिद्दीन निज़ामखोदजाएव के निमंत्रण पर ताशकंद पहुंचे हैं। श्री कुमार ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा, “उन्होंने उज़्बेकिस्तान के निर्वाचन निकाय के साथ ‘चुनाव संबंधी सहयोग’ हस्ताक्षर किये।” उन्होंने श्री निज़ामखोदजाएव के साथ दस्तावेज के आदान-प्रदान की फोटो भी साझा की है।
