रमेश तौरानी बनायेंगे सोल्जर का सीक्वल
Ramesh Taurani will make the sequel of Soldier
मुंबई,बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार रमेश तौरानी अपनी सुपरहिट फिल्म सोल्जर का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। रमेश तौरानी निर्मित और अब्बास-मस्तान निर्देशत वर्ष 1998 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म सोल्जर में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभायी थी।बॉबी देओल ने कुछ समय पहले सोल्जर के सीक्वल को लेकर एक हिंट दिया था। निर्माता रमेश तौरानी ने कहा है कि वह सोल्जर का सीक्वल बनायेंगे। रमेश तौरानी ने कहा,हम निश्चित रूप से सोल्जर का सीक्वल बना रहे हैं और अगले साल 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हम अभी तक कलाकारों के बारे में निश्चित नहीं हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कहानी कैसे आकार लेती है। हम इस पर निर्णय लेंगे कि बॉबी और प्रीति इसका हिस्सा होंगे या नहीं।